भारत में दोपहिया वाहन बनाने वाली बहुत सारी प्रसिद्ध कंपनिया है जैसे टी.वी.एस, हीरो,सुज़ुकी एवम होंडा. अंतिम कुछ सालो में टी.वी.एस ने भारतीय बाजार में स्कूटी के बहुत सारे नए मॉडल उतारे है जिनमे से कुछ इस प्रकार है.
स्कूटी ज़ेस्ट एक नवीनतम वाहन है जिसका पिकप बहुत ही अच्छा है इसे रोड पर चलना बहुत ही आसान तथा अछा माइलेज देती हैं यह पांच रंगो में बाजार में उप्लब्ध है!
अनेक में से एक यह बहुत महत्वपूर्ण स्कूटी है इसके चके १२ इंच के है एवम् इसे भविष्य के यातायात को ध्यान मे रखते हुए बनाया गया है. मुख्य रूप से इसे पुरुषों के लिए लाया गया था पर महिलाओ के द्वारा भी बहुत पसंद किया गया जा रहा है!
110cc की यह स्कूटी सात विभिन्न रंगो में बाजार में उपलब्ध है यह अपने बेहतरीन सुविधाओ के लिए प्रचलित है यह महिला एवं पुरुष दोनों के लिए है!
लड़कियों की पसंदीदा यह स्कूटी हलकी होती है हलके वज़न के साथ इसमे ऑटो गियर भी होते है पेप प्लस अच्छे माइलेज के लिए भी जानी जाती हैं!
उत्साहवर्धी यह स्कूटी चालने में यह बहुत ही आसान है कई विभिन्ताओ एवम् रंगो में आती है यह स्कूटी मार्च 2009 में आई थी सेंटर स्टैंड के साथ इसमे पेट्रोल की टंकी बाहर होती है!