Religious Places Across India भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

भारत के धार्मिक स्थान लोगों और धर्मों की विविधता को प्रतिबिंबित करते है। भारत विभिन्न संस्कृति और धर्मों का घर है, दुनिया में सबसे अधिक धर्म हमारे राष्ट्र में है। भारत के प्रसिद्ध धार्मिक पूजा स्थलों में से कुछ हरीद्वार, कुंभ का मेला, बारह ज्योतिर्लिंग, मीनाक्षी मंदिर और चार धाम यात्रा आदि है।

वैष्णो देवी -जम्मू

Vaishno-Devi-Temple

वैष्णो देवी मंदिर हिन्दुओ के पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है यह मंदिर देवी आदि शक्ति को समर्पित है, जम्मू-कश्मीर में कटरा की पहाड़ियों में स्थित वैष्णो देवी मंदिर 5300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है यह मंदिर माँ दुर्गा पर आस्था और श्रद्धा की एक बहुत बड़ी मिसाल है तथा माता के कुछ पहाड़ी पेर स्थित मंदिरो मे से एक है।

वेंकटेश्वर -तिरुमाला

Tirumala-Venkateswara-Temple

विश्व प्रसिद्ध तिरूमला वेंकटेश्वर मंदिर या तिरुपति, बालाजी भगवान विष्णु को समर्पित हिन्दू मंदिर है। तिरुपति बालाजी मंदिर दान के क्षेत्र में श्री पद्मनाभ मंदिर , वैष्णो देवी और शिरडी के साईं बाबा के मंदिर  बाद भारत में सबसे अधिक दान पाने वाला तीर्थस्थल है। ब्रह्ममहोत्सव त्योहार के समय भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की यात्रा करना बहुत ही बड़ा सौभाग्य पूर्ण माना जाता है, यह उत्सव दुनिया भर से तीर्थयात्रियों को आकर्षित करती है।

सिद्धिविनायक -मुंबई

Siddhivinayak-Temple

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान श्री गणेश जी विराजमान है ,श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर भारत मे सबसे अधिक दान पाने वाले मंदिरो में से एक है, महाराष्ट्र में कुछ अन्य मंदिर भी प्रसिद्ध हैं जैसे डगरू सेठ गणपति पुणे, कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर और आठ मुख्य गणेश मंदिर।

श्री अय्यप्पा -सबरीमला

Lord-Ayyappa-swamy

सबरीमाला श्री भगवान अयप्पा स्वामी मंदिर का घर है, यह केरल के पथानामथिट्टा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित है। सबरीमाला  भगवान अय्यप्पन मंदिर की यात्रा हिंदू के लिए दुनिया में सबसे बड़ी वार्षिक तीर्थयात्रा है । सबरीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर सहयाद्रि पहाड़ी की एक चोटी पर स्थित है  इसकी ऊंचाई 468 मीटर (1535 फीट) है यह  पर्वतमाला और घने जंगलों और पहाड़ों पहाड़ियों से घिरा हुआ है ।

मोइनुद्दीन चिश्ती -अजमेर

Moinuddin-Chishti-Dargah

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे प्रसिद्ध सूफी संत थे। मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर में स्थित है यहाँ मुस्लिम तीर्थयात्रियों, हिंदुओं और सिखों का संगम होता है। ऐसा ही है हमारा अनोखा भारत और हमारे भारतवासी हमें गर्व है इन सभी पर। मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह भारत में प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है।

हरमंदिर साहिब -अमृतसर

The-Golden-Temple

स्वर्ण मंदिर या हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा भारत की एक प्रमुख ऐतिहासिक विरासत स्मारकों में से एक है जो पंजाब के अमृतसर शहर में स्थित है। श्री हरमंदिर साहिब सिखों के लिए सबसे पवित्र जगह है,यह एक खूबसूरत झील और चार दरवाजे से घिरा हुआ है । पंजाब राज्य की संस्कृति को जानने के लिए यह बहुत ही अच्छा जगह है एवम सिक्खो के पाँच प्रमुख गुरद्वारा मे से एक है।

बोम जीसस -गोवा

Old-Goa

गोवा के बेसिलिका-बोम जीसस चर्च को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है यह चर्च पुराने गोआ मे स्थित है तथा गोआ के प्रमुक पर्यटन स्थलो मे से एक है। बोम जीसस चर्च भारत का पहला बेसिलिका है तथा भारत में सबसे लोकप्रिय चर्च है यह चर्च ईसाई धर्म के इतिहास में एक मील का पत्थर है।

साईं बाबा -शिर्डी

sai-baba-shirdi

सबसे लोकप्रिय शिरडी साईं बाबा महाराष्ट्र के  शिरडी शहर में स्थित है। शिरडी साईं मंदिर बहुत ही सुन्दर है और यह मंदिर श्री साई बाबा की समाधि के ऊपर बना है। साईं बाबा एक बहुत लोकप्रिय मंदिर है जहां हिन्दू , पारसी और मुस्लिम, दुनिया के चारों ओर से दर्शन के लिए आते है।

 महाबोधि -बोधगया

Mahabodhi-Temple-Bodhgaya

महाबोधि महाविहार बोधगया मंदिर बिहार राज्य के गया जिले में स्थित है। महाबोधि मंदिर विश्व प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर है, जहां बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था. महाबोधि मंदिर परिसर में एक पवित्र बोधि वृक्ष और बोधिमन्दा विहार मठ है।

रणकपुर -पाली

Ranakpur-Jain-Temple

रणकपुर जैन मंदिर,दो सुंदर शहर जोधपुर और उदयपुर के बीच ,राजस्थान के पाली जिले में स्थित है। रणकपुर का यह शानदार जैन मंदिर शानदार भगवान् आदिनाथ को समर्पित है  यह मंदिर हल्के रंग के पत्थर से बना है जो की बहुत है सुंदर है।

अमरनाथ -श्रीनगर

amarnath-cave-temple

अमरनाथ की गुफा  सबसे प्रसिद्ध और पवित्र धार्मिक स्थल है , इस गुफा में भगवान शिव विराजमान है अमरनाथ गुफा की ऊंचाई 3,888 मीटर ( 12,756 फीट)है यह गुफा श्रीनगर के पास में स्थित है तथा बर्फ के पहाड़ों से घिरा हुआ है ।यहाँ शिवलिंग बर्फ के बने हुए है सावन के पवित्र महीने में यह स्थल श्रद्धालुओं से भरा रहता है।

जगन्नाथ -पुरी

Jagannath-Temple

भगवान जगन्नाथ मंदिर उड़ीसा के तटीय शहर पुरी में है यह मंदिर भगवान जगन्नाथ को समर्पित है। श्री जगन्नाथ एक हिंदू मंदिर है चार धाम तीर्थ स्थल में से एक है । जगन्नाथ पुरी मंदिर की रथयात्रा बहुत ही प्रसिद्ध है यह वार्षिक यात्रा जून के महिने मे होती है।

गोमटेश्वरा -श्रवनबेलगोला

Gomateshwara-Statue

श्रवनबेलगोला जैन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों  मे से एक है, जो की हसन जिले के चन्नारायपत्ना के पास स्थित शहर. श्रवनबेलगोला मे गोमटेश्वरा बाहुबली की सबसे बड़ी प्रतिमा है जी की भारत के सात चमत्कारो मे से एक है।

काशी विश्वनाथ -बनारस

Vishwanath-Jyotirlinga-Kashi

काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है. यह पवित्र गंगा नदी के किनारे काशी मे स्थित है तथा भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लींगो मे से एक हैै। विश्वनाथ मतलब ब्रह्मांड के शासक, यहा शिवजी को विश्वनाथ के रूप मे पूजा जाता है इसलिए इस मंदिर का नाम काशी विश्वनाथ पड़ा।

द्वारिकाधीश -द्वारका

Dwarkadheesh_temple

द्वारिकाधीश को जगत मंदिर के रूप में जाना जाता है जो भगवान कृष्ण को समर्पित! यह मंदिर हिंदुओं द्वारा पवित्र माने जाने वाले चार धाम तीर्थयात्रा मे से एक है, गुजरात मे गोमती नदी के तट पर स्थित है।

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments



You May Also Like