Top 5 Best TVS Scooty for Women Riders in India -टी वी एस स्कूटी मॉडेल महिलाओ के लिए

भारत में दोपहिया वाहन बनाने वाली बहुत सारी प्रसिद्ध कंपनिया है जैसे टी.वी.एस, हीरो,सुज़ुकी एवम होंडा. अंतिम कुछ सालो में टी.वी.एस ने भारतीय बाजार में स्कूटी के बहुत सारे नए मॉडल उतारे है जिनमे से कुछ इस प्रकार है.

Zest:

tvs-scooty-zest

स्कूटी ज़ेस्ट एक नवीनतम वाहन है जिसका पिकप बहुत ही अच्छा है इसे रोड पर चलना बहुत ही आसान तथा अछा माइलेज देती हैं यह पांच रंगो में बाजार में उप्लब्ध है!

Jupiter:

TVS-Jupiter-India

अनेक में से एक यह बहुत महत्वपूर्ण स्कूटी है इसके चके १२ इंच के है एवम् इसे भविष्य के यातायात को ध्यान मे रखते हुए बनाया गया है. मुख्य रूप से इसे पुरुषों के लिए लाया गया था पर महिलाओ के द्वारा भी  बहुत पसंद किया गया जा रहा है!

Wego:

tvs-wego

110cc की यह स्कूटी सात विभिन्न रंगो में बाजार में उपलब्ध है यह अपने बेहतरीन सुविधाओ के लिए प्रचलित है यह महिला एवं पुरुष दोनों के लिए है!

Pep Plus:

TVS-Scooty-Pep+

लड़कियों की पसंदीदा यह स्कूटी हलकी होती है हलके वज़न के साथ इसमे ऑटो गियर भी होते है पेप प्लस अच्छे माइलेज के लिए भी जानी जाती हैं!

Streak:

tvs-Scooty-Streak

उत्साहवर्धी यह स्कूटी चालने में यह बहुत ही आसान है कई विभिन्ताओ एवम् रंगो में आती है यह स्कूटी मार्च 2009 में आई थी सेंटर स्टैंड के साथ इसमे पेट्रोल की टंकी बाहर होती है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




You May Also Like